सोनाक्षी को दौड़ व लंबी कूद में मिले तीन स्वर्ण

सुलतानपुर : राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुलतानपुर जिले के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 09:48 PM (IST)
सोनाक्षी को दौड़ व लंबी कूद में मिले तीन स्वर्ण
सोनाक्षी को दौड़ व लंबी कूद में मिले तीन स्वर्ण

सुलतानपुर : राजधानी लखनऊ में आयोजित की गई राज्य स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सुलतानपुर जिले के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। दौड़ लंबी कूद व बैड¨मटन में स्वर्ण पदक हासिल किए। कई अन्य खेलों में भी उत्कृष्ण प्रदर्शन कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।

बेसिक स्कूलों के राज्य बाल क्रीड़ा समारोह का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान आयोजित विभिन्ना खेलों की प्रतियोगिताओं में स्थानीय खिलाड़ियों ने बढ्चढ़कर हिस्सा लिया। पीपी कमैचा ब्लॉक के कुसेला प्राथमिक विद्यालय की सोनाक्षी ने 200 व 100 मीटर की दौड़, लंबी कूद में स्वर्ण पदक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन् किया। बैड¨मटन बालिका वर्ग में भी भैरवपुर जूनियर हाईस्कूल की निधि, इसहाकपुर की लक्ष्मी व भदैंया की नरायनपुर जूनियर हाईस्कूल की नेहा, रीना, बंदना ने फाइनल मुकाबला जीतकर स्वर्णपदक हासिल किए। वहीं बालक वर्ग में इसी स्कूल के खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल तक अपना सफर तय किया। जय¨सहपुर की बालिकाओं ने कबड्डी में सेमीफाइनल में पहुंचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हैंडबाल में नरायनपुर जूहा स्कूल की खिलाड़ियों ने फैजाबाद मंडल की तरफ से प्रतिभाग करते हुए लखनऊ से पराजित होकर रजत हासिल किया। बालीबाल में बल्दीराय की टीम ने सेमीफाइनल तक अपनी उपस्थिति दर्शाई। टीम के वापस लौटने पर बीएसए केके ¨सह, व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी, व्यायाम शिक्षिका श्रद्धा ¨सह, मुनेंद्र मिश्र आदि ने खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।

chat bot
आपका साथी