किशोर ने किया खुदकुशी का प्रयास

जय¨सहपुर : कोतवाली क्षेत्र के भभोट गांव में शनिवार की शाम अफरा-तफरी मच गई । जब पुंवासी का 15 वर्षीय

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 11:56 PM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 11:56 PM (IST)
किशोर ने किया खुदकुशी का प्रयास
किशोर ने किया खुदकुशी का प्रयास

जय¨सहपुर : कोतवाली क्षेत्र के भभोट गांव में शनिवार की शाम अफरा-तफरी मच गई । जब पुंवासी का 15 वर्षीय पुत्र घर के अंदर बडेर से रस्सी के सहारे ़खुदकशी का प्रयास किया। परिजन समय रहते उसको नीचे उतार स्थानीय अस्पताल ले गये। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुकदेख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया गया। किशोर के ़खुदकुशी के कारणों का पता

नही चल सका है। घटना के बाबत पुलिस को कोई जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी