150 बस चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ

सुलतानपुर : शनिवार को अहमट स्थित रोडवेज बस स्टेशन में यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिस

By Edited By: Publish:Sun, 15 Jan 2017 12:45 AM (IST) Updated:Sun, 15 Jan 2017 12:45 AM (IST)
150 बस चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ
150 बस चालकों को पढ़ाया नियमों का पाठ

सुलतानपुर : शनिवार को अहमट स्थित रोडवेज बस स्टेशन में यातायात जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें 150 बस चालकों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। डीएम व एसपी ने चालकों से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने की अपील की।

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सुबह 11 बजे से कार्यशाला शुरू हुई। विषय विशेषज्ञों के बाद डीएम एस.राज¨लगम ने चालकों को नियमों से रूबरू कराया। उन्होंने कहा कि यातायात के नियमों, निर्देशों व प्रतीक चिह्नों को पढ़-समझ लें। सड़क चलते वक्त वाहनों से उचित दूरी बनाए रखें। दाएं-बाएं देखकर और संकेत देकर ही मुड़े। पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने भी बस ड्राइवरों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। कार्यशाला को एआटीओ प्रशासन एलबी ¨सह, एआरटीओ प्रवर्तन राममणि शर्मा, सिटी मजिस्ट्रेट दिनेश गुप्ता, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज आरसी दूबे, अभय ¨सह, बलदेव ¨सह, डीआइओ आरबी ¨सह, बीएन चौधरी आदि ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी