डिप्लोमा इंजीनियरों ने शुरू की हड़ताल

सुलतानपुर : प्रोन्नत वेतनमान और पदोन्नति की मांग को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर एक बार फिर से मुखर हो गए

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 10:17 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 10:17 PM (IST)
डिप्लोमा इंजीनियरों ने शुरू की हड़ताल

सुलतानपुर : प्रोन्नत वेतनमान और पदोन्नति की मांग को लेकर डिप्लोमा इंजीनियर एक बार फिर से मुखर हो गए हैं। मंगलवार को प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर लोनिवि कार्यालय परिसर में इंजीनियरों ने धरना दिया। साथ ही एलान किया कि जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाता हड़ताल जारी रखेंगे।

डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के बैनर तले जिले के डिप्लोमा इंजीनियरों ने फिर से प्रारंभिक ग्रेड पे 4800 रुपये तथा प्रोन्नत वेतनमान या तीन भौतिक पदोन्नति के लिए आवाज उठाई है। इसके लिए संगठन के जिलाध्यक्ष मुदस्सिर हुसैन की अध्यक्षता में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की गई। संगठन पदाधिकारियों ने कहा कि डिप्लोमा इंजीनियरों की मांगों पर सरकार विचार नहीं कर रही है। जब मांगें पूरी नहीं की जाती इंजीनियर कार्यबहिष्कार समाप्त नहीं करेंगे। धरने का संचालन मनोज कुमार ने किया। इस मौके पर बलराम, राजकिशोर ¨सह, रामगुप्ता, मार्कंडेय पाल, चंद्रशेखर चौहान, आशीष यादव, उदयभान, एबी ¨सह, धनेश कुमार ¨सह, अवधेश प्रताप ¨सह, तुषारकांत पंकज, सुनील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी