'दुर्गापूजा से पहले दुरुस्त करें नगर की सड़कें'

सुलतानपुर : नगर की सड़कों की बदहाली का मुद्दा शनिवार को व्यापार एवं उद्योग बंधु की बैठक में गूंजा। व्

By Edited By: Publish:Sat, 24 Sep 2016 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 24 Sep 2016 07:05 PM (IST)
'दुर्गापूजा से पहले दुरुस्त करें नगर की सड़कें'

सुलतानपुर : नगर की सड़कों की बदहाली का मुद्दा शनिवार को व्यापार एवं उद्योग बंधु की बैठक में गूंजा। व्यापारियों की मांग पर मुख्य विकास अधिकारी ने दुर्गापूजा महोत्सव से पहले मार्गों की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। बैठक में बिजली, उद्योग व शहर की अन्य समस्याओं के निराकरण कराने को भी निर्देशित किया गया।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सीडीओ रामयज्ञ मिश्र की अध्यक्षता में पहले व्यापार बंधु की बैठक हुई। जिसमें व्यापारियों ने पर्यावरण पार्क के पास कचरा डंप किए जाने की ओर सीडीओ का ध्यानाकृष्ट कराया। इस पर सीडीओ ने नगर पालिका के ईओ को कर्मियों पर सख्ती करने के निर्देश दिए। नगर में जलनिगम द्वारा पाइपें डालने से बदहाल हुई सड़कों की मरम्मत दुर्गापूजा महोत्सव शुरू होने के पूर्व कराने के निर्देश एक्सइएन जलनिगम को दिया। इसके उपरांत उद्यमियों की बैठक हुई। जिसमें बताया गया कि बिजली विभाग को दिए गए इकाइयों के विद्युत भार संबंधी आवेदन पत्रों की स्वीकृति दिला दी गई है। साथ ही ग्रामीण औद्योगिक आस्थान में सड़क व जलनिकासी की व्यवस्था सु²ढ़ करने के लिए उद्योग निदेशालय को बजट का प्रस्ताव भेजा गया है। धनराशि आवंटित होने पर व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। बैठक में सीओ मुकेश कुमार, व्यापारी नेता रवींद्र त्रिपाठी, राधेरमण मिश्र, रामनिवास अग्रवाल, गोवर्धन कनोडिया, अलीमुद्दीन, अरुण जायसवाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी