अंधाधुंध बिजली कटौती से आजिज आए लोग

सुलतानपुर: कई दिनों से बरसात न होने से गर्मी चरम पर है। चटख धूप व उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 12:06 AM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 12:06 AM (IST)
अंधाधुंध बिजली कटौती से आजिज आए लोग

सुलतानपुर: कई दिनों से बरसात न होने से गर्मी चरम पर है। चटख धूप व उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। ऊपर से बिजली कटौती कोढ़ में खाज का काम कर रही है। रोस्टर की कौन कहे चार-पांच घंटे आपूर्ति मुश्किल हो गई है। कटौती के चलते नलकूप ठप है, धान की फसल पानी के अभाव में अब सूखने लगी है।

क्षेत्रवासियों को रोस्टर के मुताबिक आपूर्ति नहीं हो पा रही है। चौदह घंटे की कौन कहे चार-पांच घंटे बिजली मिलना मुश्किल हो रहा है। उमस भरी गर्मी में लोग सड़कों पर टहलकर रात गुजार रहे हैं। विदित हो कि क्षेत्र में ढाखापुर व किन्नीपुर दो उपकेंद्रो से क्षेत्र के गांवों को आपूर्ति की जाती है। ढाखापुर उपकेंद्र का एक ट्रांसफार्मर महीनों से फुंका पड़ा है। एक ट्रांसफार्मर के सहारे बारी-बारी पांचों फीडरों से आपूर्ति की जा रही है। आलम यह है कि ढकवा व चांदा फीडर पर वोल्टेज इतना कम रहता है कि इलेक्ट्रानिक उपकरण चल ही नहीं पाते। वहीं किन्नीपुर विद्युत उपकेंद्र की दशा तो और भी खराब है। लगातार घंटे भर इस उपकेंद्र से लोगों को बिजली नहीं मिल पा रहा है। कटौती के चलते नलकूप ठप पड़े हैं। जिससे धान की फसल पानी के अभाव में सूख रही है। क्षेत्र के रामअनुज, सियाराम, भगवानदीन, आसरे, रमाशंकर, मो.इलियास, रज्जाक, रसई अहमद आदि ने महकमे के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर रोस्टर के मुताबिक किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी