शोपीस बना कस्बे का एटीएम

सुलतानपुर : उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बैंक कस्बे की बाजारो में एटीएम लगा रही है। लेकिन चंद दिन चलन

By Edited By: Publish:Mon, 29 Aug 2016 11:58 PM (IST) Updated:Mon, 29 Aug 2016 11:58 PM (IST)
शोपीस बना कस्बे का एटीएम

सुलतानपुर : उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बैंक कस्बे की बाजारो में एटीएम लगा रही है। लेकिन चंद दिन चलने के बाद यह शोपीस बनते जा रहे हैं। कोई तकनीकी खराबी से तो कोई पैसा न होने के कारण बंद पड़े रहते हैं। जिससे उपभोक्ताओं को मजबूरी में बैंक का ही सहारा लेना पड़ रहा है।

बलीपुर बाजार मे बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम आमजनों को सुविधा देने के उद्देश्य से खोला गया। लोगों को लगा की शहर जैसी बै¨कग सेवा ग्रामीण क्षेत्र में भी मिलेगी लेकिन बैंक एटीएम र्सिफ शोपीस ही बनें है। रविवार व छुट्टी के दिन बैंक बंदी के साथ-साथ एटीएम भी दगा दे देते हैं। जिससे यह लोगों की आशाओं खरे नही उतर रहे है। क्षेत्र के लोगों ने बैंक के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी