झूठा निकला अधिकारियों का वादा, नहीं कराई जांच

सुलतानपुर : केरोसिन की ओवररे¨टग जिले में बढ़ती जा रही है। चांदा, कूरेभार के बाद अब भदैंया में ब्लॉक

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jun 2016 11:14 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jun 2016 11:14 PM (IST)
झूठा निकला अधिकारियों का वादा, नहीं कराई जांच

सुलतानपुर : केरोसिन की ओवररे¨टग जिले में बढ़ती जा रही है। चांदा, कूरेभार के बाद अब भदैंया में ब्लॉक में ओवर रे¨टग का खेल शुरू हो गया है। गत शुक्रवार को जादीपुर गांव के नवनिर्वाचित सरकारी दुकानदार ने प्रतिलीटर तीन रुपये गरीब परिवारों से अधिक वसूला गया था। शिकायत पर प्रशासनिक अफसरों ने जांच की बात कही थी, परंतु चार दिन बीतने को हैं अभी कोई भी जांच अधिकारी गांव नहीं पहुंचा। वहीं मातहतों द्वारा अब लिखित शिकायत पर ही जांच की बात कही जा रही है। इस बात की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने लिखित शिकायत की तैयारी शुरू की है।

भदैंया ब्लॉक की नवगठित ग्राम पंचायत जादीपुर गांव में मई माह से राशन वितरण शुरू कराया गया था। आपूर्ति विभाग ने आवंटन के मुताबिक पात्रों को केरोसिन का वितरण 17 रुपये प्रति लीटर करने का निर्देश दिया था। आदेश को ठेंगा दिखाते हुए विक्रेता ने 24 जून शुक्रवार को कार्डधारकों से प्रति लीटर तीन रुपये की अतिरिक्त वसूली की। ग्रामीणों ने ओवर रे¨टग की शिकायत एसडीएम व जिलापूर्ति अधिकारी से दूरभाष पर की थी। जिसके जिलापूर्ति अधिकारी व एसडीएम ने मामला गंभीर बताते हुए पूर्ति निरीक्षक से जांच कराने की बात कही थी, परंतु चार दिन बीतने पर भी कोई जांच को नहीं पहुंचा। इस बावत पूर्ति निरीक्षक भदैंया प्रदीप तिवारी से जब जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि पूर्व में कोटेदार द्वारा दर्जनों लोगों को राशन न दिए जाने की शिकायत मिली थी, जिसमें उचित कार्रवाई की गई है। बीस रुपये प्रति लीटर केरोसिन बिक्री के बारे में अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। न ही अधिकारियों ने कोई जांच का निर्देश ही दिया है। यदि लिखित शिकायत मिलती है तो जांच कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी