शाहगंज के प्राचीन कुएं के बहुरे दिन

सुलतानपुर : शहरी इलाके के जीर्ण-शीर्ण पड़े प्राचीन कुओं के जीर्णोद्धार की कड़ी में शाहगंज गोरा कब्रिस्

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 12:19 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 12:19 AM (IST)
शाहगंज के प्राचीन कुएं के बहुरे दिन

सुलतानपुर : शहरी इलाके के जीर्ण-शीर्ण पड़े प्राचीन कुओं के जीर्णोद्धार की कड़ी में शाहगंज गोरा कब्रिस्तान स्थित कुएं के दिन भी लौट आए हैं। लाखों की लागत से मरम्मत और सुंदरीकरण के बाद इसका पालिकाध्यक्ष ने रविवार को लोकार्पण किया।

शाहगंज इलाके में डाकखाना चौराहा के बगल सैकड़ों वर्ष पुराना कुंआ बदहाल पड़ा हुआ था। इसकी दीवारें जर्जर हो चुकी थी। अतिक्रमणकारियों का बोलबाला था। पालिका ने इसका अस्तित्व बचाने के लिए सार्थक पहल की। लाखों की लागत से मरम्मत हुई। सजाया-संवारा गया और लोकार्पण कार्यक्रम पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल की मौजूदगी में हुआ। सभासद मनीष जायसवाल ने बताया कि इलाके के लोग कई वर्षों पूर्व तक यहीं पूजा-पाठ करते थे और प्याऊ के रूप में इसका उपयोग करते थे। पालिकाध्यक्ष ने लोकार्पण करते हुए कहाकि शहर में आस्था से जुड़े अन्य कुओं का भी जीर्णोद्धार शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने लोगों से कहाकि स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान दें। जल का दोहन रोकें। जल ही जीवन है। सभासद शंकुतला देवी ने लोगों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर ओंकार ¨सह, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष करुणाशंकर द्विवेदी, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, वीसी मिश्र, कृष्णचंद्र अग्रहरि आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी