मनचाही तैनाती के लिए अभ्यर्थियों ने भरे विकल्प पत्र

सुलतानपुर : पंद्रह हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जिले में अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। रवि

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 12:07 AM (IST)
मनचाही तैनाती के लिए अभ्यर्थियों ने भरे विकल्प पत्र

सुलतानपुर : पंद्रह हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जिले में अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। रविवार को काउंसि¨लग में चयनित अभ्यर्थियों ने मनचाहे स्कूलों में तैनाती के लिए विकल्प पत्र भरे।

प्रदेश में पंद्रह हजार बेसिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जिले में 296 शिक्षकों की भर्ती होनी है। ये प्रक्रिया अब रविवार को आखिरी दौर में पहुंच गई। बीएसए दफ्तर में पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं विकलांग अभ्यर्थियों को शासन की नीति के अनुरूप मनचाहे स्कूलों में तैनाती के लिए बुलाया गया। करीब 151 अभ्यर्थी पहुंचे। प्राथमिकता एवं सुविधा के आधार पर इन अभ्यर्थियों ने स्कूलों के विकल्प महकमे को प्रदान किए। तीन-तीन विद्यालयों में से महकमा सुविधानुरूप अभ्यर्थियों को तैनात करेगा। बीएसए दीवान ¨सह यादव की मौजूदगी में खंड शिक्षा अधिकारियों व लिपिकों ने कार्य को अंतिम रूप प्रदान किया। देरशाम तक दफ्तर में अभ्यर्थियों एवं अभिभावकों का जमावड़ा रहा। शेष सामान्य एवं अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों की तैनाती रोस्टर के अनुरूप की जाएगी। बीएसए के मुताबिक आगामी 28 जून को नियुक्ति सूची जारी कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी