कमिश्नर ने देखी गेहूं खरीद की हकीकत

सुलतानपुर : मंडलायुक्त सूर्य प्रकाश मिश्र मंगलवार को अचानक जयसिहंपुर तहसील दिवस पहुंचे। वहां मौजूद

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 09:49 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 09:49 PM (IST)
कमिश्नर ने देखी गेहूं खरीद की हकीकत

सुलतानपुर : मंडलायुक्त सूर्य प्रकाश मिश्र मंगलवार को अचानक जयसिहंपुर तहसील दिवस पहुंचे। वहां मौजूद फरियादियों से रूबरू हुए और जल्द न्याय मिलने का आश्वासन दिया। तहसील मुख्यालय पर संचालित क्रय केंद्र पर गेहूं खरीद की हकीकत देखी। मौके पर 478 ¨क्वटल गेहूं खरीदा हुआ पाया गया। उन्होंने खरीद की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश दिए।

जय¨सहपुर तहसील पर मंगलवार को तहसील दिवस का आयोजन था। एडीएम प्रशासन केएल तिवारी फरियादियों से प्रार्थना पत्र लेकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच अचानक मंडलायुक्त सूर्य प्रकाश मिश्र और डीआईजी बीके गर्ग वहां पहुंचे और फरियादियों से प्रार्थना पत्र पर संतुष्टि के बाबत जानकारी ली। कहा कि तहसील दिवस की शिकायतों को वरीयता के आधार पर निपटाया जाए। डीआईजी ने थानाध्यक्षों को अपराध होने की सूचना मिलने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद मंडलायुक्त मिश्र तहसील मुख्यालय पर स्थित जिला खाद्य एवं विपणन एजेंसी के क्रय केंद्र पर पहुंचे। गेहूं खरीद की मौजूदा स्थिति देखी और विपणन अधिकारी अनिल पटेल को खरीद की गति बढाने के निर्देश दिए। मौके पर 478 ¨क्वटल गेहूं खरीदा हुआ पाया गया।

chat bot
आपका साथी