लामबंद वकीलों ने घेरा कोषागार

सुलतानपुर : सूबे में अधिवक्ताओं पर बढ़े हमले से व्यथित वकील शनिवार को लामबंद हो गए। दीवानी न्यायालय

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 01:16 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 01:16 AM (IST)
लामबंद वकीलों ने घेरा कोषागार

सुलतानपुर : सूबे में अधिवक्ताओं पर बढ़े हमले से व्यथित वकील शनिवार को लामबंद हो गए। दीवानी न्यायालय से शांतिमार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। कोषागार का घेराव किया। विकास कार्यो के लिए धननिकासी पर रोक लगाए जाने की एसटीओ (वरिष्ठ कोषाधिकारी) से मांग की।

बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश इलाहाबाद के आह्वान पर शनिवार को जिले के अधिवक्ता कार्य से विरत रहे। बार एसोसिएशन अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने दीवानी इकट्ठा हुए। खुर्शीद क्लब होते हुए कलेक्ट्रेट तक शांतिमार्च निकाला। इस दौरान अध्यक्ष सिंह ने कहाकि सूबे में अधिवक्ताओं पर अत्याचार बढ़ा है। कानून व्यवस्था की स्थिति अत्यंत दयनीय है। कहाकि अधिवक्ता समाज की महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इनकी सुरक्षा में सेंध मारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाई जाए। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व शस्त्र लाइसेंस भी मुहैया कराया जाए। इस मौके पर सचिव योगेंद्र प्रताप सिंह, संजय सिंह, अरविंद सिंह, अवनींद्र नाथ दूबे, सज्जाद अहमद, रमाशंकर पांडेय, बेलाल अहमद आदि मौजूद रहे। अध्यक्ष सिंह ने यह भी बताया कि तेरह मई को इन्हीं मुद्दों पर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। जबकि तेइस मई को प्रदेश नेतृत्व में आह्वान पर विधानभवन का घेराव किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी