दबंग ने व्यापारी को दिनदहाड़े मारी गोली, सनसनी

सुलतानपुर : तहसील के गारवपुर कस्बे में बुधवार को एक दबंग ने मामूली विवाद में एक युवा व्यापारी को दुक

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 10:11 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 10:11 PM (IST)
दबंग ने व्यापारी को दिनदहाड़े मारी गोली, सनसनी

सुलतानपुर : तहसील के गारवपुर कस्बे में बुधवार को एक दबंग ने मामूली विवाद में एक युवा व्यापारी को दुकान में घुस कर गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर पहुंचे व्यापारियों ने हमलावर को असलहे समेत दबोच लिया। वारदात से कस्बे में दहशत का माहौल है। व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। फिलहाल व्यापारी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

चांदा कोतवाली के कोथरा-मुरैनी मार्ग पर गारवपुर कस्बा स्थित है। बुधवार की सुबह से पड़ोस के पिलखिनी गांव निवासी अजय ¨सह कस्बे में उत्पात मचा रहा था। अचानक वह कस्बे के अनिल उर्फ रानू अग्रहरि (30) सुत मोहन अग्रहरि से भिड़ गया। रानू ने उसे दुकान से हटा दिया। यह अजय को नागवार लगा। बताते हैं कि अजय घर से तमंचा उठा लाया। अपराह्न करीब दो बजे खुलेआम तमंचा लहराकर उसने रानू को ललकारा। तेवर देख कर रानू जान बचाने के लिए अपनी किराने की दुकान के भीतर भागा। दुकान में घुस कर उसने फायर झोंक दिया। गोली दाहिने जंघे में लगने से रानू दुकान में गिरकर तड़पने लगा। उधर, आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़े तो दबंग ने तमंचा तान लिया। हिम्मत जुटाकर लोगों ने असलहे समेत उसे को दबोच लिया। इस बीच पीड़ित के घर वालों के रोने-पीटने से भीड़ में शामिल लोग उन्हें ढांढ़स बंधाने लगे तो आरोपी फरार हो गया। सूचना पाकर चांदा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हमलावर को फिर उसके गांव से दबोच लिया। वारदात स गारवपुर कस्बे में धड़ाधड़ दुकानें बंद हो गई। कोतवाल पीएन सक्सेना ने बताया कि फाय¨रग हुई है। पर, गोली रानू का पैंट फाड़ते हुए निकल गई। मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

chat bot
आपका साथी