घंटों विलंब से आई लंबी दूरी की ट्रेनें

सुलतानपुर : सर्दी का मौसम शुरू होते ही रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित हो गया है। मंगलवार को उतरेटिया-

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 09:46 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 09:46 PM (IST)
घंटों विलंब से आई लंबी दूरी की ट्रेनें

सुलतानपुर : सर्दी का मौसम शुरू होते ही रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित हो गया है। मंगलवार को उतरेटिया-जफराबाद रूट पर चलने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेन घंटों विलंब से जंक्शन पर आई। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हल्के कोहरे व धुंध का असर अब ट्रेनों के संचालन पर पड़ने लगा है। सद्भावना एक्सप्रेस पर इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है। यह ट्रेन करीब एक हफ्ते से आठ से दस घंटे की देरी से चल रही है। मंगलवार को दिल्ली से आने वाली ट्रेन करीब साढ़े सात घंटे विलंब से जंक्शन पर पहुंची। जिसके चलते सुलतानपुर रेलवे स्टेशन से अपराह्न 3.35 बजे दिल्ली को जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस छह घंटे लेट हो गई। कोटा-पटना एक्सप्रेस निर्धारित समय सुबह 8.40 बजे से साढ़े पांच घंटे लेट रही। इसी तरह से मालदा से दिल्ली जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस भी अपराह्न दो बजे के बजाय शाम करीब सात बजे स्टेशन पर पहुंची।

chat bot
आपका साथी