मन की बात सुनने को आतुर दिखे विद्यार्थी

सुलतानपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्वाह्न समाचार चैनलों के

By Edited By: Publish:Fri, 04 Sep 2015 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 04 Sep 2015 10:32 PM (IST)
मन की बात सुनने को आतुर दिखे विद्यार्थी

सुलतानपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्वाह्न समाचार चैनलों के माध्यम से विद्यार्थियों से सीधे रूबरू हुए। जीआइसी, जीजीआईसी समेत विभिन्न विद्यालयों में पांच सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश होने की वजह से शिक्षक दिवस समारोह भी एक दिन पहले ही मनाया गया। बच्चों में प्रधानमंत्री को सुनने की आतुरता नजर आई।

पूर्वाह्न केशकुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज के प्रांगण में प्रधानमंत्री के संबोधन को ²ष्टिगत रखते हुए लाउडस्पीकर लगाया गया, जिसे रेडियो से जोड़ करके प्रधानमंत्री मोदी के भाषण का प्रसारण किया गया। छठी से लेकर बारहवीं तक की छात्राओं ने इसे ध्यान से सुना। पीएम ने भी देश के दूसरे राष्ट्रपति रहे प्रख्यात शिक्षाविद् डॉ. राधाकृष्णन के व्यक्तित्व का बखान करते हुए शिक्षक एवं शिक्षार्थियो के दायित्व के प्रति सचेत किया और राष्ट्र निर्माण में योगदान करने की सीख दी। हालांकि तकनीकी खामी होने की वजह से स्पष्ट प्रसारण में भी कठिनाई आई। फिर भी शिक्षक एवं शिक्षार्थियों की तन्मयता प्रेरणदायी रही। जीआईसी, एमजीएस कालेज, मधुसूदन विद्यालय, रामराजी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर एवं शिशु मंदिरों में भी प्रधानमंत्री के भाषण का प्रसारण किया गया। सनबीम स्कूल में प्रधानाचार्य डॉ.सरनजीत कौर ने पूर्व राष्ट्रपति के जीवन पर प्रकाश डाला। सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रधानाचार्य केपी ठाकुर के संयोजन में समारोह मनाया गया। इस मौके पर रत्नेश ¨सह, सुमन, अंजली ठाकुर, अरुण दूबे, राजेश ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी