अनैतिक कृत्य के विरोध पर मारा गया यश

सुलतानपुर : धनपतगंज कस्बा स्थित वेद वेदांत गुरुकुल विद्यापीठ में एटा निवासी छात्र यश ने फांसी नहीं

By Edited By: Publish:Wed, 02 Sep 2015 10:29 PM (IST) Updated:Wed, 02 Sep 2015 10:29 PM (IST)
अनैतिक कृत्य के विरोध पर मारा गया यश

सुलतानपुर : धनपतगंज कस्बा स्थित वेद वेदांत गुरुकुल विद्यापीठ में एटा निवासी छात्र यश ने फांसी नहीं लगाई थी। उसकी हत्या उसके साथियों ने ही की थी। कारण अनैतिक संबंध बनाने का विरोध बना। सूत्रों की मानें तो पड़ोसी जनपद के छात्र ने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया है। पर, पूरे प्रकरण में पुलिस गुरुवार को मीडिया से मुखातिब हो पर्दा उठाएगी।

वेद वेदांग गुरुकुल विद्यापीठ धनपतगंज में रविवार को वेदपाठी की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नया मोड़ आ गया है। एटा जिला निवासी वेदपाठी यश पांडेय की गला दबाकर हत्या की गई थी। प्रकरण को लेकर अब पुलिस ने ज्यादातर पर्तें उध़ेड़ दी हैं। सीएमओ दफ्तर में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की मूलप्रति का अवलोकन करने के बाद कूरेभार पुलिस की जांच टीम ने बताया कि वेदपाठी यश पांडेय की गलाघोंट कर हत्या की गई थी। हालांकि प्रकरण में मृत छात्र के पिता की तहरीर में उपाचार्य सत्यव्रत पांडेय व विद्यापीठ के कर्मी रामबरन यादव को नामजद किया गया है। लेकिन तफ्तीश अब लगभग मुकम्मल हो गई है। सूत्रों की मानें तो प्रतापगढ़ जिले के एक छात्र ने यश के साथ अनैतिक कृत्य करने का प्रयास किया। इसके विरोध पर यश की हत्या की गई और फिर दो दोस्तों ने मिलकर उसको फांसी पर लटकाने का ताना-बाना बुन डाला। इधर, पुलिस की गिरफ्त में छात्रों समेत आठ लोग हैं। थानेदार डीके ¨सह का कहना है कि विवेचना प्रत्येक ¨बदु पर की जा रही है। जब वारदात हुई उस वक्त परिसर में अन्य छात्र भी रह रहे थे। इसके अलावा परिसर में अन्य कर्मी भी थे। वारदात और साजिश में कौन-कौन शामिल रहा? सबकुछ शीघ्र ही सामने आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी