दिनभर जाम से कराहता रहा शहर

सुलतानपुर : गुरुवार को शहरवासी दिनभर जाम से जूझते रहे। नुक्कड़-चौराहा, बाजार यहां तक कि ओवरब्रिज पर भ

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 10:00 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 10:00 PM (IST)
दिनभर जाम से कराहता रहा शहर

सुलतानपुर : गुरुवार को शहरवासी दिनभर जाम से जूझते रहे। नुक्कड़-चौराहा, बाजार यहां तक कि ओवरब्रिज पर भी लोगों को चलने की जगह नहीं मिली। दोपहिया एवं चारपहिया वाहन घंटों जाम में फंसे रहे। स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

सुबह दस बजे से ही यातायात अराजकता के चलते दरियापुर तिराहा, शाहगंज, बाधमंडी व डाकखाना चौराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुरानी चिकमंडी, नार्मल चौराहा, पंचमुखी हनुमानमंदिर, पंचरास्ता, लखनऊनाका, दीवानी व डीएम बंगला चौराहे पर अवैध डग्गामार वाहनों के जमावड़े से हालात बदतर हो गए। इससे दोपहिया वाहन व साइकिल सवार भी फंस गए। बारह-एक बजे के बीच में जब केएनआइसी, केशकुमारी समेत विभिन्न विद्यालयों में छुट्टी हुई तो स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं का रेला निकल पड़ा। जिसकी वजह से हालात और भी दयनीय हो गए। लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

chat bot
आपका साथी