अनशनकारी शिक्षकों ने अन्न-जल त्यागा

सुलतानपुर : पदोन्नति प्रक्रिया लटकाने के विरोध में अनशन पर बैठे दो शिक्षकों ने गुरुवार को अन्न-जल त्

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 09:57 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 09:57 PM (IST)
अनशनकारी शिक्षकों ने अन्न-जल त्यागा

सुलतानपुर : पदोन्नति प्रक्रिया लटकाने के विरोध में अनशन पर बैठे दो शिक्षकों ने गुरुवार को अन्न-जल त्याग दिया। फैसला किया है कि तब तक अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे, जब तक कि उच्चाधिकारी इस मुद्दे पर प्रभावी कार्रवाई नहीं करते। अनशनकारियों के समर्थन में बड़ी संख्या में शिक्षकों का जमावड़ा रहा और प्राशिसं ने भी इस मुद्दे पर आंदोलनकारियों का समर्थन किया है। 2004 में बीटीसी व 2008 में विशिष्ट बीटीसी प्रशिक्षण के जरिए बेसिक शिक्षा महकमे में चयनित सहायक अध्यापकों ने पदोन्नति के लिए आरपार की लड़ाई का बिगुल फूंक दिया है। मंगलवार से बीएसए दफ्तर में चल रहे अनशन ने गुरुवार को गंभीर रूख अपना लिया। अनशनकारी दो शिक्षकों अनिल ¨सह व केशरनाथ यादव (दोनों पूर्व सैनिक) ने अन्न-जल भी त्याग दिया। जिससे दोनों की सेहत पर भी प्रतिकूल असर पड़ने लगा है। अनशनकारियों ने ऐलान किया कि पदोन्नति पर अधिकारी हठवादिता पर आमादा हैं। नियम-कानूनों को तिलांजलि देकर शिक्षक हितों की अनदेखी की जा रही है। ऐसी स्थिति में अब गांधीवादी आंदोलन के अलावा कोई चारा शेष नहीं है। जब तक फैसला नहीं हो जाता, आमरण अनशन चलता रहेगा। उधर, अनशन की खबर पाकर विभिन्न ब्लॉकों के शिक्षक बीएसए दफ्तर आ जमे और अनशनकारियों का समर्थन किया।

chat bot
आपका साथी