354 विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल, 875 का पंजीयन

सुलतानपुर : रामनरेश त्रिपाठी सभागार में चल रही इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के दूसर

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 10:25 PM (IST)
354 विद्यार्थियों ने बनाए मॉडल, 875 का पंजीयन

सुलतानपुर : रामनरेश त्रिपाठी सभागार में चल रही इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के दूसरे दिन दसवीं कक्षा तक के 354 विद्यार्थियों के बनाए मॉडल प्रदर्शित किए गए। 875 ने पंजीयन कराया। विभिन्न वर्गों के विशिष्टजनों ने गांव-गिरांव के विद्यालयों से आए होनहार बालविज्ञानियों की प्रतिभा को दाद दी।

इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का बुधवार को दूसरा दिन था। नगर एवं ग्रामीणांचल के बेसिक विद्यालयों, सहायता प्राप्त निजी स्कूलों व माध्यमिक विद्यालयों के दसवीं कक्षा तक के बच्चों ने विज्ञान, भूगोल, कृषि विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर मॉडलों के जरिए अपनी तार्किकता व अनुसंधानिक क्षमता का प्रदर्शन किया। हालांकि शिक्षकों ने भी खुलकर छात्रों की रचनाओं में हाथ बंटाया। मार्गदर्शन में पीछे नहीं रहे। सौर ऊर्जा, संयंत्र, भूकंपरोधी, सुचालक, कुचालक, भूकंपमापी, जलसंचयन व गोबरगैस संयंत्रों के मॉडल आकर्षक का केंद्र रहें। माध्यमिक शिक्षा महकमे के रामप्रकाश पांडेय, जिला व्यायाम शिक्षक राहुल तिवारी आदि के संयोजन में कार्यक्रमों का संचालन किया गया। राकेश ¨सह, ओपी पाल, बृजेश ¨सह, आरपी यादव, अर¨वद यादव, रोहित ¨सह, वीर बहादुर ¨सह, जेपी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी