मानस ने किया टॉप, सभी पास

सुलतानपुर : जिले में दसवीं कक्षा तक आइसीएसइ से संचालित एक मात्र गुरुचरन पब्लिक स्कूल में मानस प्रताप

By Edited By: Publish:Mon, 18 May 2015 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2015 10:47 PM (IST)
मानस ने किया टॉप, सभी पास

सुलतानपुर : जिले में दसवीं कक्षा तक आइसीएसइ से संचालित एक मात्र गुरुचरन पब्लिक स्कूल में मानस प्रताप ¨सह 92.2 फीसद अंक प्राप्त करके सर्वोच्च स्थान पर रहे। विद्यालय का परिणा शत-प्रतिशत रहा।

खुशी से गदगद छात्रा, अभिभावकों व शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर हर्ष का इजहार किया। शहर के लालडिग्गी स्थित गुरुचरन पब्लिक स्कूल आइसीएसइ से संचालित है। जहां दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। विद्यालय प्रधानाचार्य ते¨जदर कवल ने बताया कि हाईस्कूल में 51 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया। सभी उत्तीर्ण रहे। ओमनगर निवासी रश्मिबाला ¨सह के पुत्र मानस प्रताप ¨सह ने 92.2 प्रतिशत (विज्ञान वर्ग) अंक पाकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। पारकींसगंज निवासी मो.शहनवाज (89.8) पुत्र सरवर रहमान, दीपांशु 88, वैभव पांडेय 87.6 व धुव्रवत्स 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में परचम लहराया है। प्रबंधक जगजीत ¨सह व प्रधानाचार्य कवल ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी