बिजली की बढ़ी दरों पर 'आप' ने खोया आपा

सुल्तानपुर : सूबे में बिजली की कीमतों में वृद्धि पर आम आदमी पार्टी नाराज हो उठी है। सोमवार को पार्टी

By Edited By: Publish:Mon, 13 Apr 2015 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 13 Apr 2015 10:14 PM (IST)
बिजली की बढ़ी दरों पर 'आप' ने खोया आपा

सुल्तानपुर : सूबे में बिजली की कीमतों में वृद्धि पर आम आदमी पार्टी नाराज हो उठी है। सोमवार को पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतर पड़े। शहर में जुलूस निकाला, प्रदर्शन किया और फिर कलेक्ट्रेट के समक्ष धरना देकर प्रदेश सरकार पर तंज कसे। तदुपरांत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा और बढ़ी दरें वापस लिए जाने की मांग की।

जिला संयोजक शोहरत अली, जीशान अहमद, प्रणीत, बौद्धिक समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों की अगुआई में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूर्वाह्न डाकखाना चौराहा स्थित विद्युत उपकेंद्र पहुंचे। जहां पर धरना दिया और फिर शहर में जुलूस निकाला। सिविल लाइन, बस स्टेशन, अस्पताल रोड, चौक, शाहगंज आदि इलाकों में नारेबाजी करते हुए आप कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार पर गरीबों की उपेक्षा करने के आरोप मढ़े, कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार सत्ता में है और सिर्फ विशेष वर्ग के लिए ही यह पार्टी काम कर रही है। आम जनों का हित करने में प्रदेश सरकार सक्षम नहीं है। तदनंतर कलेक्ट्रेट के समक्ष पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने सभा की। जिसे संबोधित करते हुए जिला संयोजक अली ने आरोप लगाया कि दरों में आठ फीसद की बढ़ोत्तरी कर आम आदमी का आंसू पोछने के बजाय उन पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है ऐसे में इस निष्ठुर कदम के लिए जितनी भी इस सरकार की आलोचना की जाए कम है। वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार द्वारा बिजली का बिल आधा करने और किसानों को मुआवजे को लेकर उठाए गए कदमों की सराहना की। मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपकर प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र प्रभावी कदम उठाने की मांग की। इस मौके पर संजय मुखर्जी, सुरेश चंद्र, इमरान, मकसूद, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी