चित्र बनाकर छात्रों ने बताए सड़क सुरक्षा के नियम

सुल्तानपुर : सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता योगी पुरम स्थित महर्षि विद्या मंद

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 09:41 PM (IST) Updated:Sat, 28 Feb 2015 09:41 PM (IST)
चित्र बनाकर छात्रों ने बताए सड़क सुरक्षा के नियम

सुल्तानपुर : सड़क सुरक्षा विषय पर चित्रकला व नारा लेखन प्रतियोगिता योगी पुरम स्थित महर्षि विद्या मंदिर में शनिवार को हुई। इसमें श्रेष्ठ रचना करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

परिवहन विभाग की ओर से महर्षि विद्या मंदिर में आयोजित चित्रकला एवं नारा लेखन प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसमें वाहनों को सही दिशा में चलाना व विभिन्न प्रकार के संकेतकों का चित्रांकन किया गया। दुर्घटना से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं ने तरह-तरह के नारे भी लिखे। दोनों वर्ग की प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ आने वाले पांच-पांच विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कृत होने वाले छात्रों में अंजली अग्रहरि, विधि तिवारी, उत्कर्ष अग्रहरि, सक्षम सोनी, शिवम पांडेय को नारा लेखन तथा चित्रकला प्रतियोगिता में कीर्ति वर्मा, शुभांगी तिवारी, साक्षी पटेल, मयंक तिवारी व अनामिका राव अव्वल रहे। शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन एके श्रीवास्तव, एआरटीओ प्रवर्तन राममणि वर्मा, प्राचार्य राजेश त्रिपाठी, आभा त्रिपाठी, संयोजक एसपी सिंह, आनंद चौधरी सहित अभिभावक, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी