इलाज के दौरान मरीज की मौत, हंगामा

सुल्तानपुर : कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को पूर्वाह्न एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई

By Edited By: Publish:Thu, 26 Feb 2015 11:31 PM (IST) Updated:Thu, 26 Feb 2015 11:31 PM (IST)
इलाज के दौरान मरीज की मौत, हंगामा

सुल्तानपुर : कस्बा स्थित एक निजी अस्पताल में गुरुवार को पूर्वाह्न एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई तो तीमारदारों ने हंगामा शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि चिकित्सक द्वारा तीन दिन पहले गलत आपरेशन करने के चलते मौत हो गई। बवाल बढ़ता देख संचालक अस्पताल बंद कर फरार हो गया तो पीड़ित लाश लेकर कोतवाली पहुंचे। जब अस्पताल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया तो मामला शांत हुआ।

मिली जानकारी के अनुसार, कादीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर निवासी झिनकू राम पुत्र सुक्खू का इलाज कस्बे के चांदा रोड स्थित विजय अस्पताल से पथरी का इलाज चल रहा था। सोमवार को जब वे अपना मर्ज दिखाने अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक ने देखते ही उन्हें तत्काल आपरेशन की सलाह दी और पैसा जमा करते ही आपरेशन कर दिया गया। जमुना प्रसाद का कहना है कि 23 फरवरी से ही उसके पिता विजय अस्पताल में भर्ती थी। दवा इलाज के बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ। गुरुवार को पूर्वाह्न लगभग साढ़े ग्यारह बजे जब मौत हो गई तो अस्पताल वाले डरा-धमका कर उन्हें शव के साथ बाहर कर दिया। यह भी धमकी दी कि शिकायत न करना। इसकी जानकारी गांव तक पहुंची तो वहां से दर्जनों लोग आ गए और हंगामा शुरू कर दिया। जब अस्पताल बंद कर उसके संचालक आरपी चित्रवंशी फरार हो गए तो शव लेकर परिवार वाले कोतवाली पहुंच गए। मामला बढ़ता इससे पहले तहरीर लेकर विजय अस्पताल के संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। बवाल की जानकारी मिलने पर एसडीएम राम अभिलाख व क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार सिंह भी पहुंच गए, लेकिन अस्पताल में ताला लगाकर संचालक फरार हो चुका था। कोतवाल एके सिंह का कहना है कि छानबीन शुरू की गई है, जो भी दोषी होगा कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी