सीओ ने लगाई कड़ी फटकार

सुल्तानपुर : लम्भुआ तहसील के बदरुद्दीनपुर गांव में चकबंदी महकमे के सीओ ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की स

By Edited By: Publish:Wed, 25 Feb 2015 09:46 PM (IST) Updated:Wed, 25 Feb 2015 09:46 PM (IST)
सीओ ने लगाई कड़ी फटकार

सुल्तानपुर : लम्भुआ तहसील के बदरुद्दीनपुर गांव में चकबंदी महकमे के सीओ ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की शिकायत पर लेखपाल व सहायक चकबंदी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाते हुए समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।

बुधवार को तहसील के बदरुद्दीनपुर गांव में चकबंदी महकमे के सीओ गिरीश पाठक चौहान ने गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में चौपाल लगाई। ग्रामीण राजेश पाडेय, अजय पांडेय, विजय भान निषाद, रामकरन यादव, रामबरन यादव आदि ने आरोप लगाया कि लेखपाल व नायब की मिलीभगत से बड़े काश्तकारों को ज्यादा मालियत की जमीन दी जा रही है। जिससे दर्जनों किसान भूमि होते जा रहे हैं। जिस पर सीओ ने सहायक चकबंदी अधिकारी गौतमलाल श्रीवास्तव व लेखपाल जटाशंकर मिश्र को कड़ी फटकार लगाई और कार्यशैली में सुधार लाने की सीख दी। विदित हो कि बदरुद्दीनपुर गांव में चकबंदी का कार्य पिछले डेढ़ माह से चल रहा है। इस मौके पर सीओ ने काश्तकारों की समस्याएं सुनी और कई शिकायतों को मौके पर ही निस्तारित किया।

chat bot
आपका साथी