सिग्नल फेल, आधा घंटे खड़ी रही फरक्का

सुल्तानपुर : लखनऊ-वाराणसी रेलखंड स्थित कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को स्वचालित सिग्नल प्रणाली फ

By Edited By: Publish:Sun, 01 Feb 2015 09:05 PM (IST) Updated:Sun, 01 Feb 2015 09:05 PM (IST)
सिग्नल फेल, आधा घंटे खड़ी रही फरक्का

सुल्तानपुर : लखनऊ-वाराणसी रेलखंड स्थित कोइरीपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार को स्वचालित सिग्नल प्रणाली फेल हो गई। जिससे अप फरक्का एक्सप्रेस करीब आधे घंटे तक आउटर पर खड़ी रही। दो मालगाड़ियां भी प्रभावित हुई। बाद में पेपर सिग्नल देकर ट्रेनों को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

कोइरीपुर रेलवे स्टेशन की स्वचालित सिग्नल प्रणाली में अपराह्न 2.50 बजे खामी आ गई। तकनीकी खराबी के चलते संकेतकों ने काम करना बंद कर दिया। परिचालन अधिकारियों ने इसकी सूचना सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन विभाग को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कर्मियों ने करीब आधे घंटे के बाद 3.25 बजे खराबी दुरुस्त की। तब कहीं जाकर सिग्नल प्रणाली बहाल हो सकी। इस दौरान मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस स्टेशन के आउटर पर खड़ी रही। दो अप व डाउन मालगाड़ियों का संचालन भी प्रभावित हुआ। इस बीच पेपर सिग्नल पर ट्रेनों को चला गया।

chat bot
आपका साथी