मिश्रपुर पुरैना में बदमाशों का धावा

सुल्तानपुर : सर्दी के मौसम में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की रात कोतवाली द

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 09:12 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 09:12 PM (IST)
मिश्रपुर पुरैना में बदमाशों का धावा

सुल्तानपुर : सर्दी के मौसम में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। बेखौफ बदमाशों ने बुधवार की रात कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत मिश्रपुर पुरैना में धावा बोल दिया। छह घरों से नकदी समेत लाखों रुपये के कीमती सामान उड़ा दिए। आहट पाकर एक परिवार के लोग जागे तो गुहार मचायी। जवाब में असलहाधारी बदमाशों ने ताबड़तोड़ फाय¨रग शुरू कर दी, जिससे ग्रामीण भयभीत हो उठे। मौका पाकर बदमाश सामान लेकर फरार हो गए। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका है।

बुधवार की रात मिश्रपुर पुरैना में बदमाशों ने धावा बोल दिया। एक-एक करके छह घरों को निशाना बनाया। कमरों व आलमारियों का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी, सोने-चादी के जेवरात व कीमती कपड़े बंटोर ले गए। भोर में करीब साढ़े तीन बजे चोर जब लालजी मिश्र के घर के पीछे घुसे तो उनके बेटे विकास ने देख लिया। अटैची व बक्सा ले जाते चोरों को ललकारा और मदद के लिए गुहार मचाते हुए दौड़ा लिया। इसी दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फाय¨रग शुरू कर दिया, जिससे विकास पीछे हट गया। बदमाश अटैची छोड़कर भाग निकले। फाय¨रग आवाज सुनकर काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। महिलाएं उठीं तो पूरे गांव में धीरे-धीरे अन्य घरों में हुई चोरी की सूचना मिलने लगी। चोरों ने राजेंद्र वर्मा और उनकी भाभी मधुवर्मा के यहां से करीब तीन लाख का जेवर, 2000 की नकदी, एटीएम कार्ड, तलुसीराम वर्मा के यहां से जेवरात व 9000 की नकदी, संतराम वर्मा के यहां से जेवरात व 3000 की नकदी तथा देवीदीन वर्मा के घर से 3000 की नकदी पर हाथ साफ किया है। सभी घरों से 6-7 लाख रुपये कीमती सामान की चोरी हुई है।

chat bot
आपका साथी