बोलें कम, काम करें ज्यादा : जिलाधिकारी

सुल्तानपुर : किसान समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित किया जाए। क्षेत्र में जाकर संबंधित विभाग के अधिक

By Edited By: Publish:Wed, 17 Dec 2014 09:42 PM (IST) Updated:Wed, 17 Dec 2014 09:42 PM (IST)
बोलें कम, काम करें ज्यादा : जिलाधिकारी

सुल्तानपुर : किसान समस्याओं को शीघ्रता से निस्तारित किया जाए। क्षेत्र में जाकर संबंधित विभाग के अधिकारी किसानों की समस्याएं सुनें और उसे हल करें। अफसर बोलें कम, काम ज्यादा करें। यह निर्देश जिलाधिकारी अदिति सिंह ने बुधवार को किसान दिवस में मातहतों को दिए। उन्होंने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता व खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन निरीक्षक की गैरहाजिरी पर कड़ी नाराजगी जताई और उनके एक दिन का वेतन काटे जाने की संस्तुति की।

किसानों की समस्याओं व शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के लिए विकास भवन में किसान दिवस का आयोजन किया गया था। जिसमें डीएम ने गंभीरता से किसानों की शिकायतें सुनीं और निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले भर से आए किसानों ने भी खुलकर आला हाकिम को अपनी समस्याएं बताई। सिंचाई, लघु सिंचाई, खाद्य एवं रसद, बिजली विभाग आदि महकमों से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए डीएम ने विभाग के आला अफसरों को मौके पर जाकर समस्या निपटाने का निर्देश दिया। पिछले किसान दिवस की लंबित शिकायतों का निस्तारण न किए जाने की शिकायत पर डीएम सिंह ने मातहतों को कड़ी फटकार लगाई। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता द्वितीय व विपणन निरीक्षक के गैरहाजिर होने पर डीएम ने कड़ा एतराज जताया। उन्होंने अधिशासी अभियंता व खाद्य एवं रसद विभाग के विपणन निरीक्षक के एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की। जिले भर में खराब पड़े नलकूपों को सप्ताह भर में ठीक कराए जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला पंचायत अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव ने धान खरीद में अनियमितता के मामले पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी। इस मौके पर सीडीओ श्रीकांत मिश्रा, डीडीओ हरिशंकर सिंह, बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता राजीव कुमार समेत किसान छोटेलाल, हृदयराम वर्मा, सहदेव यादव, जगन्नाथ मिश्रा, गया प्रसाद सोनकर, रामकीरत मिश्रा, गांधी सिंह, राजकिशोर मिश्रा, रामयज्ञ, केशरी मिश्रा, उमेश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी