कोहरे के बाद खिली धूप तो मिली राहत

सुल्तानपुर : घने कोहरे के बाद मंगलवार को दोपहर में धूप खिली तो लोगों को कुछ देर के लिए राहत मिली। हा

By Edited By: Publish:Tue, 16 Dec 2014 08:36 PM (IST) Updated:Tue, 16 Dec 2014 08:36 PM (IST)
कोहरे के बाद खिली धूप तो मिली राहत

सुल्तानपुर : घने कोहरे के बाद मंगलवार को दोपहर में धूप खिली तो लोगों को कुछ देर के लिए राहत मिली। हालांकि सुबह-शाम सर्द हवाओं के चलते शीतलहर व गलनभरी ठंड का प्रकोप जारी है।

दिसंबर महीने की शुरूआत से ही मौसम पल-पल बदल रहा है। पहले सप्ताह में रात की ठंड व दिन की गर्मी से लोग दो-चार हुए। जबकि दूसरे सप्ताह के शुरूआती तीन दिनों में घने कोहरे से जनजीवन व यातायात प्रभावित हुआ। फिर शनिवार व रविवार को बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हुई। पारा इतना लुढ़क गया कि लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े व अलाव का सहारा लेना पड़ा। सोमवार को दिन में सूर्यदेव के दर्शन हुए तो शाम को तापमान सात डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सुबह घने कोहरे की चादर बिछ गई। अदृश्यता इतनी कम हो गई कि नौ बजे तक वाहनों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। हाइवे पर ट्रक व बसें रेंगते हुए चले तो ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला जारी रहा। दोपहर में सूरज निकला, धूप खिली तो लोगों को राहत मिली। मौसम खुशगवार हुआ तो रोजमर्रा के कामकाज भी तेजी से निपटाए जाते दिखे। लेकिन शाम ढ़लते ही फिर सर्दी बढ़ गई। पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाली हवाओं व बर्फबारी के चलते ठंड व गलन का एहसास होने लगा।

chat bot
आपका साथी