जिला कारागार के 11 कैदियों को मिली रिहाई

सुलतानपुर सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सोमवार की देर शाम विभिन्न धाराओं में जिला काराग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 09:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:08 AM (IST)
जिला कारागार के 11 कैदियों को मिली रिहाई
जिला कारागार के 11 कैदियों को मिली रिहाई

सुलतानपुर : सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार सोमवार की देर शाम विभिन्न धाराओं में जिला कारागार में निरुद्ध 11 बंदियों को जनपद न्यायाधीश तनवीर अहमद द्वारा गठित समिति की देखरेख में रिहा किया गया।

लॉकडाउन के चलते कारागार में शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए जिला कारागार में बंद कुछ बंदियों को रिहा करने का निर्देश दिया गया था। पिछले दिनों भी 75 बंदियों को रिहा गया था। सोमवार को जिला जज के निर्देश पर अपर जिला न्यायाधीश पीके जयंत, जज हरीश कुमार, जिशान मसूद, कारागार अधीक्षक अमिता दुबे की उपस्थिति में 11 बंदियों को रिहा किया गया। रिहा होने वाले कैदी जितेंद्र कादीपुर, गुड्डू, वली मोहम्मद, शाह मोहम्मद, मोहम्मद हसन, फिरोज थाना हलियापुर, मोहम्मद दानिश कूरेभार, दूधनाथ कादीपुर, जय प्रकाश लम्भुआ, सहजादी अमेठी व जुनेद जगदीशपुर जिला अमेठी शामिल है। रिहा होने वाले ज्यादातर कैदी गोवध निवारण अधिनियम मामले में जेल में बंद थे। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश कुमार मगन द्वारा यह जानकारी सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ को प्रेषित कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी