पुलवामा में हुए शहीदों के परिवारों के लिए भेजे एक लाख 51 हजार रुपये

कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान सुलतानपुर के प्राध्यापकों ने पुलवामा के शहीदों के परिवारजन को एक लाख 51 हजार की धनराशि भेजी है।

By Umesh TiwariEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 10:39 PM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 10:39 PM (IST)
पुलवामा में हुए शहीदों के परिवारों के लिए भेजे एक लाख 51 हजार रुपये
पुलवामा में हुए शहीदों के परिवारों के लिए भेजे एक लाख 51 हजार रुपये
सुलतानपुर, जेएनएन। कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान, सुलतानपुर के प्राध्यापकों ने पुलवामा के शहीदों के परिवारजन को एक लाख 51 हजार की धनराशि भेजी है। संस्थान ने पहले भी देश में कई स्थानों पर आपदा के समय राहत राशि भेजी है।

गुरुवार को संस्थान के प्राचार्य डॉ.राधेश्याम सिंह के साथ सभी प्राध्यापक एकत्र हुए और शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की। प्रधानमंत्री राहत कोष में अपने वेतन से संकलित करके रकम भेजा गया। इस दौरान आतंकवाद की निंदा की गई। कार्यक्रम में अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ.वीपी सिंह, पूर्व प्राचार्य डॉ.एके श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी