कई केंद्रों पर अभी तक नहीं हो सका गेहूं का उठान

जिले में अभी भी कई केंद्रों से गेहूं का उठान नहीं हो सका है। इससे समितियों पर खाद रखने के लिए जगह नहीं है। कहा जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही के चलते उठान नहीं हो पा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Aug 2019 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Aug 2019 06:27 AM (IST)
कई केंद्रों पर अभी तक नहीं हो सका गेहूं का उठान
कई केंद्रों पर अभी तक नहीं हो सका गेहूं का उठान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले में अभी भी कई केंद्रों से गेहूं का उठान नहीं हो सका है। इससे समितियों पर खाद रखने के लिए जगह नहीं है। कहा जा रहा है कि विभागीय अधिकारियों व ठेकेदारों की लापरवाही के चलते उठान नहीं हो पा रहा है। बारिश के चलते जर्जर व टिनशेड में रखे गेहूं खराब हो रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ठेकेदार आज-कल कर सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं।

जिले में शासन की तरफ से गेहूं खरीद के लिए 54,500 मीट्रिक टन का लक्ष्य रखा था, लेकिन 44 एमटी गेहूं का ही उठान हो सका। गेहूं खरीद के लिए कुल 72 क्रय केंद्र बनाए गए थे। खरीद के बाद गेहूं की उठान शुरू की गई लेकिन अभी तक कई केंद्रों से गेहूं का उठान नहीं हो सका है। जर्जर भवनों में रखे गेहूं का उठान न होने से वह खराब हो रहे हैं। ठेकेदारों की तरफ से उठान के लिए सचिवों को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। विरधी किसान सेवा सहकारी समिति पर 3837.50 क्विटल गेहूं की खरीद की गई थी, जिसमें अभी तक 1771 क्विटल गेहूं उठ गया है जबकि 2066 क्विटल गेहूं का उठान अभी तक नहीं हो सका है। बहुअरा में 50 व केकराही संघ में 170 क्विटल के अलावा दुरावल खुर्द में भी गेहूं का उठान नहीं हो सका है। तीन ठेकेदारों को दी गई है जिम्मेदारी

गेहूं खरीद के बाद उसे भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में भेजा जाना है। उसके लिए तीन ठेकेदारों को जिम्मेदारी भी दी गई है लेकिन, गेहूं उठान की गति इतनी सुस्त है कि अभी तक कई क्विटल गेहूं क्रय केंद्रों पर ही है। जिसके चलते क्रय केंद्रों पर खाद रखने के लिए जगह नहीं है। थोड़ी बहुत जगह है उसी में काम चलाया जा रहा है। जिले का आंकड़ा एक नजर में

कुल क्रय केंद्र : 72

कुल गेहूं खरीद लक्ष्य : 54,500 एमटी

खरीदा गया गेहूं : 44000 एमटी

chat bot
आपका साथी