हाजिर नहीं हुए तो कट सकता है वारंट

वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से बंद चल रहेन्यायालयों का संचालन शुरू हो गया। सोमवार को तमाम अधिवक्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर संचालित न्यायालयों में अपने वादकारियों की ओर से प्रार्थना पत्र देकर हाजिरी तो माफ करा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Jun 2020 05:22 PM (IST) Updated:Mon, 08 Jun 2020 05:22 PM (IST)
हाजिर नहीं हुए तो कट सकता है वारंट
हाजिर नहीं हुए तो कट सकता है वारंट

जासं, दुद्धी (सोनभद्र) : वैश्विक  कोरोना  महामारी की वजह से बंद चल रहे न्यायालयों का संचालन शुरू हो गया। सोमवार को तमाम अधिवक्ताओं ने तहसील  मुख्यालय पर संचालित न्यायालयों में अपने वादकारियों की ओर से  प्रार्थना पत्र देकर हाजिरी  तो माफ करा दी। इस बाबत  दुद्धी बार संघ के पूर्व अध्यक्ष कुलभूषण  पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने स्पष्ट किया कि आइन्दा हाजिर न होने पर संबंधित के खिलाफ वारंट जारी कर दिया जाएगा। लिहाजा  वरिष्ठ अधिवक्ता ने क्षेत्र के तमाम वादकारियों से अपील की है कि वे अपने अधिवक्ता आदि से संपर्क करके सुनवाई के ताजा  तिथि की जानकारी करने के साथ ही न्यायालय में हाजिर  हों। इससे अनावश्यक कार्रवाई  से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी