युवाओं की दी गई चेतावनी, पांच वाहनों का चालान

जागरण संवाददाता सोनभद्र राब‌र्ट्सगंज नगर में शनिवार को विद्यालयों व संदिग्ध स्थानों पर एंटी ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Dec 2020 09:28 PM (IST) Updated:Sat, 19 Dec 2020 09:28 PM (IST)
युवाओं की दी गई चेतावनी, पांच वाहनों का चालान
युवाओं की दी गई चेतावनी, पांच वाहनों का चालान

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राब‌र्ट्सगंज नगर में शनिवार को विद्यालयों व संदिग्ध स्थानों पर एंटी रोमियो टीम ने तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान दो दर्जन संदिग्धों को तलाशी ली गई। इस दौरान पांच वाहनों का चालान किया गया।

एंटी रोमियो प्रभारी शिवानी मिश्रा ने की अगुवाई में टीम ने जांच की। विद्यालयों, महाविद्यालयों व संदिग्ध स्थानों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एंटी रोमियो अभियान चलाया गया। इधर-उधर पाए गए लोगों को हिदायत व चेतावनी दी गई। दो दर्जन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। प्रभारी ने बताया कि सुबह विद्यालय खुलने के उपरांत आरएसएम, राजकीय महिला महाविद्यालय, जीजीआइसी, फादर, विमला इंटरमीडिएट कालेज, आदर्श इंटरमीडिएट कालेज, डीएवी चुर्क, एमबीएम पब्लिक माडल स्कूल सहित कई अन्य स्थानों पर चेकिग की गई। इस दौरान पूजा खरवार, गुडू सिंह व भारती मौजूद रहे।

पुराने पुल की नहीं हो रही मरम्मत

जागरण संवाददाता, चोपन (सोनभद्र) : सोन नदी पर शनिवार सुबह बाइक सवार की मौत के बाद पुल को लेकर फिर बहस शुरू हो गई है। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग के फोरलेन बनने के बाद पुराने पुल के बगल में नए पुल का निर्माण कराया गया, लेकिन जब से नया पुल बना है पुराने पुल की मरम्मत दिखाकर उसे बंद रखा जाता है। सामाजिक व राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने पूर्व में जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि मरम्मत के नाम पर पुराना पुल हर दिन बंद रहता है। इसकी वजह से नए पुल से ही वाहनों के आवागमन का विकल्प बचता है। पुल पर रात में लाइट जलती ही नहीं। निर्बल इंडियन शोषित अपना निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रोहित बिद ने जिलाधिकारी को छह सूत्रीय मांग पत्र शनिवार को सौंपते हुए समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। उन्होंने पुराने पुल के मरम्मत का कार्य जल्द कराकर उसे चालू कराने की मांग प्रमुखता से की है।

chat bot
आपका साथी