तार जोड़ने के दौरान शारीरिक दूरी का उल्लंघन

प्रधानमंत्री जिला खनिज कल्याण योजना अंतर्गत वित्त पोषित ग्राम कुलडोमरी में समूह पेयजल योजना का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य मे सुरक्षा व शारीरिक दूरी कायम रखने की घोर अनियमितता बरती जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 May 2020 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 11 May 2020 06:05 AM (IST)
तार जोड़ने के दौरान शारीरिक दूरी का उल्लंघन
तार जोड़ने के दौरान शारीरिक दूरी का उल्लंघन

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : प्रधानमंत्री जिला खनिज कल्याण योजना अंतर्गत वित्त पोषित ग्राम कुलडोमरी में समूह पेयजल योजना का कार्य जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। इस कार्य में सुरक्षा व शारीरिक दूरी कायम रखने की घोर अनियमितता बरती जा रही है। करोड़ों रुपये की लागत से निर्मित आठ व सात एमएलडी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से ऊर्जांचल के विभिन्न क्षेत्रों में 200 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाकर डोर-टू-डोर ग्रामीणों को शुद्व पेयजल मुहैया कराने की योजना है।

पेयजल योजना कार्य के दौरान शनिवार को काशीमोड़ पर सड़क के किनारे मशीन से खोदाई की जा रही थी। जिसमें विद्युत का केबिल कट गई थी। सभी कर्मी शारीरिक दूरी की अवहेलना कर कार्य कर रहे श्रमिकों को देखने में मशगूल रहे। इस संबंध में कार्यदायी संस्था के स्थानीय संचालक राघव गोयल ने कहा कि सभी कर्मियों को लॉकडाउन के तहत जारी निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। शनिवार की शाम विद्युत कर्मियों द्वारा तार जोड़ते समय आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

chat bot
आपका साथी