जल संचयन के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

जासं महुली (सोनभद्र) दुद्धी ब्लाक के ग्राम सभा पोलवा के पंचायत भवन परिसर में शनिवार को जल शक्ति अभियान को लेकर हुई बैठक में जागरुकता फैलाने पर चर्चा हुई। ग्राम विकास अधिकारी गुड्डू गुप्ता ने जल संचयन के लिए अपने आसपास गड्ढे खोदने की सलाह दी। इसके अलावा जल संचयन के अन्य तरीकों पर भी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Aug 2019 05:43 PM (IST) Updated:Sat, 24 Aug 2019 05:43 PM (IST)
जल संचयन के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक
जल संचयन के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

जासं, महुली (सोनभद्र) : दुद्धी ब्लाक के ग्रामसभा पोलवा के पंचायत भवन परिसर में शनिवार को जल शक्ति अभियान को लेकर हुई बैठक में जागरूकता फैलाने पर चर्चा हुई। ग्राम विकास अधिकारी गुड्डू गुप्ता ने जल संचयन के लिए अपने आसपास गड्ढे खोदने की सलाह दी। इसके अलावा जल संचयन के अन्य तरीकों पर भी विधिवत चर्चा हुई। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया गया। ग्रामीणों को अपना घर व आसपास साफ रखने की सलाह दी गई। इसके अलावा शौचालय का प्रयोग करने को कहा गया है ताकि संक्रामक रोगों से बचाव हो सके। ग्रामीणों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। प्रधान संजू देवी ने ग्रामीणों से गांव को स्वच्छ एवं साफ-सुथरा रखने की अपील करने के साथ ही नियमित शौचालय के उपयोग करने की जरूरत पर बल दिया। इस मौके पर अभिषेक तिवारी, राकेश गुप्ता, धीरज मिश्रा, दीपक कुमार, हर्ष कुमार, शंभूनाथ कनौजिया, रामस्वरूप, रामप्यारे, अशोक, रामकेश उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी