सब्जी खरीद रहे युवक की कटी जेब

म्योरपुर थाना क्षेत्र के यूको बैंक के पास सब्जी खरीद रहे हरहोरी निवासी बेंचू यादव की जेब पाकेटमारों ने साफ कर दी। बेंचू ने बताया कि वह ¨हडाल्को में मजदूरी करता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 05:09 PM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 05:09 PM (IST)
सब्जी खरीद रहे युवक की कटी जेब
सब्जी खरीद रहे युवक की कटी जेब

जासं,गो¨वदपुर (सोनभद्र) : म्योरपुर थाना क्षेत्र के यूको बैंक के पास सब्जी खरीद रहे हरहोरी निवासी बेंचू यादव की जेब पाकेटमारों ने साफ कर दी। बेंचू ने बताया कि वह ¨हडाल्को में मजदूरी करता है। रोज की तरह शनिवार को काम से लौटने के बाद सब्जी खरीद रहा था। इसी दौरान किसी ने पाकेट से रुपये निकाल लिया। सामान लेकर पैसे देने के लिए जेब में हाथ डाला तो जेब कटा मिला। इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। लोगों का कहना है कि यहां गिरोग संचालित है, जो कई लोगों की जेब साफ कर चुका है। एसआइ रूपेश ¨सह ने बताया कि बाजार में पुलिस सादे ड्रेस ने नजर रखे हुए है। उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी