यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 47879 परीक्षार्थी

माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा सात फरवरी से होगी। इसके लिए परीक्षा की तिथि के साथ ही टाइम टेबल भी बुधवार बोर्ड से जारी हो गया। इस बार जिले में 47

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 07:10 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 07:10 PM (IST)
यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 47879 परीक्षार्थी
यूपी बोर्ड की परीक्षा में शामिल होंगे 47879 परीक्षार्थी

जासं, सोनभद्र : माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा सात फरवरी से शुरू होगी। इसके लिए परीक्षा की तिथि के साथ ही टाइम टेबल भी बुधवार को बोर्ड से जारी हो गया। इस बार जिले में 47879 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनके लिए 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुताबिक वर्ष 2019 में होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। इस बार हाईस्कूल में जहां 29288 विद्यार्थी परीक्षा देंगे, वहीं इंटरमीडिएट में 18591 परीक्षार्थी शामिल होंगे। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष परीक्षा में करीब पांच हजार छात्र-छात्राएं कम हैं। यूपी बोर्ड से परीक्षा की तिथि निर्धारित किए जाने के बाद परीक्षा केंद्रों के निर्धारण का कार्य शुरू कर दिया गया है। हाईस्कूल की परीक्षा सात फरवरी से 23 फरवरी व इंटरमीडिएट की सात फरवरी से दो मार्च तक होगी। वर्ष 2018 में बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 29529 छात्र-छात्राओं और इंटर में 21126 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन परीक्षा में हाईस्कूल के 26222 और इंटर के 19262 परीक्षार्थी शामिल हुए। 57 केंद्रों पर परीक्षाएं हुई थी। वर्ष 2019 में जिले से हाईस्कूल के हाईस्कूल के 29288 परीक्षार्थी है, इसमें बालक 14254 और बालिका 15034 है। इंटरमीडिएट में 18591 छात्र-छात्राएं है, इसमें 8105 बालक व 10486 बालिकाएं है। जिला विद्यालय निरीक्षक आरएस द्विवेदी के मुताबिक केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। 69 केंद्र बनने हैं।

chat bot
आपका साथी