सीएम कार्यालय को भी गुमराह कर रहा अनपरा प्रबंधन

अनपरा तापीय परियोजना में कार्यरत ठेका मजदूरों की जीवन सुरक्षा के सवाल पर प्रबंधन गलत तथ्यों को देकर सीएम कार्यालय को गुमराह कर रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 06:35 PM (IST)
सीएम कार्यालय को भी गुमराह कर रहा अनपरा प्रबंधन
सीएम कार्यालय को भी गुमराह कर रहा अनपरा प्रबंधन

जासं, अनपरा (सोनभद्र) : अनपरा तापीय परियोजना में कार्यरत ठेका मजदूरों की जीवन सुरक्षा के सवाल पर प्रबंधन गलत तथ्यों को देकर सीएम कार्यालय को गुमराह कर रहा है। इसलिए यहां सुरक्षा मानकों की शासन स्तर पर जांच करायी जाय और बकाया मजदूरी, सुरक्षा उपकरण समेत मजदूरों के विधिक अधिकारों को सुनिश्चित किया जाय। इस संबंध में गुरुवार को यूपी वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर ने सीएम कार्यालय में एक पत्र भेजा। इसमें कहा है कि अनपरा में सीएम द्वारा ठेका मजदूरों की जीवन सुरक्षा की घोषणा की अनपरा प्रबंधन ने धज्जी उड़ा दी है। इसको लागू करने समेत दुघर्टना में मृत परवेज की पत्नी को नौकरी, बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए गत अगस्त माह में सीएम को दिए पत्र को संज्ञान में लेकर विशेष सचिव मुख्यमंत्री अवनीश कुमार के आवश्यक कार्रवाई के लिए दिये आदेश का अनुपालन करने की जगह अनपरा प्रबंधन ने असत्य आख्या प्रेषित की है। वास्तविक सच्चाई यह है कि आज भी अनपरा में ठेका मजदूरों को मास्क, हेलमेट, जूता, जैकेट जैसे न्यूनतम सुरक्षा उपकरण नहीं दिए जाते हैं। उन्होंने सीएम से अनपरा परियोजना में मजदूरों की जीवन सुरक्षा की शासनस्तर पर जांच कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी