किन्नरों ने की फूल देकर सुरक्षा की अपील

जागरण संवाददाता सोनभद्र राबटर्सगंज का सबसे व्यस्ततम चौराहा बढ़ौली पर रविवार को परिवहन विभाग ने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाए लोगों की जांच शुरू की। लेकिन आम दिन से इतर इस बार जांच अभियान के दौरान विभाग ने आमजन को जागरूक करने का कुछ नया किया। जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के मिले उनका चालान न काटकर उन्हे गुलाब का फूल भेट किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jan 2020 09:19 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jan 2020 09:38 PM (IST)
किन्नरों ने की फूल देकर सुरक्षा की अपील
किन्नरों ने की फूल देकर सुरक्षा की अपील

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : राबटर्सगंज का सबसे व्यस्ततम चौराहा बढ़ौली पर रविवार को परिवहन विभाग ने यातायात सुरक्षा के लिए किन्नर समाज की सहभागिता को आगे किया। इस दौरान बिना हेलमेट व सीट बेल्ट लगाने लोगों का चालान न काटकर उन्हें गुलाब का फूल दिया। परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ चल रहे किन्नरों ने वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया।

31 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कहा कि मानव जीवन बहुत अमूल्य है, इसलिए इसकी सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें और संभावित दुर्घटना से बचें। एआरटीओ प्रर्वतन पीएस राय ने कहा कि यह कार्यक्रम परिवहन विभाग द्वारा आमजन में जागरूकता लाने के लिए किया गया है। बताया कि इस दौरान बिना हेलमेट फर्राटे भर रहे बाइकर्स को रोक कर उन्हें गुलाब का फूल दिया और हेलमेट लगाने की अपील की। इसके अलावा कार चालकों को भी बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन न चलाने की अपील की।

राय ने कहा कि इस कार्यक्रम में किन्नरों को शामिल करने का मूल उद्देश्य आमजन के साथ इन्हें जोड़ने व लोगों को जागरूक करना था। किन्नरों ने बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों को गुलाब का फूल दिया और कहा कि कुछ तो शर्म कीजिये अपने बच्चे और परिवार के बारे में सोचिए। इसमें पीटीओ विकास अस्थाना, आशुतोष सिंह, जन्मेजय यादव आदि रहे।

chat bot
आपका साथी