पशु व मादक पदार्थों की तस्करी पर नपेंगे थाना प्रभारी

जागरण संवाददाता सोनभद्र पुलिस लाइन चुर्क सभागार में शुक्रवार की देर रात चले जनपद।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 09:52 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 09:52 PM (IST)
पशु व मादक पदार्थों की तस्करी पर नपेंगे थाना प्रभारी
पशु व मादक पदार्थों की तस्करी पर नपेंगे थाना प्रभारी

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : पुलिस लाइन चुर्क सभागार में शुक्रवार की देर रात चले जनपद में घटित अपराधों की थानावार समीक्षा के दौरान कई थानेदारों को चेतावनी दी गई। जिलाधिकारी एस राजलिगम व पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव की संयुक्त अध्यक्षता में पहली बार सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी व तहसीलदार भी शामिल हुए। इस दौरान तस्करी को लेकर सख्ती दिखाई गई। साथ ही इसमें लापरवाही होने पर थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।

डीएम व एसपी ने आगामी पर्वों पर सतर्क ²ष्टि रखने, पुलिस बल व पेट्रोलिग करने के संबंध में निर्देशित किया। समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्षों के साथ एनएसए, गैंगस्टर, गुंडा एक्ट, 145, 107, 116 की कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी कार्यालय पर लंबित प्रकरणों, शिक्षक भर्ती, गबन या अन्य विवेचनाओं में अन्य विभागों से सहयोग अपेक्षित है। सैनिक सम्मेलन भी हुआ, जिसमें पुलिस जवानों की समस्याएं सुनी गईं। थानों पर महिला हेल्प डेस्क, सी-प्लान, डिजिटल वालंटियर, सवेरा योजना आदि से जनता को लगातार जागरूक करने का निर्देश दिया गया। अवैध शराब, मादक पदार्थों के परिवहन व बिक्री एवं पशु तस्करी पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की सख्त हिदायत दी गई। यदि तस्करी होती है तो थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसमें अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, राब‌र्ट्सगंज, घोरावल, दुद्धी व ओबरा के उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ओपी सिंह, सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

किसान से मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, घोरावल (सोनभद्र) : स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घुवास कालोनी में दो दिन पूर्व सामान की खरीदारी करने आए किसान से मारपीट मामले में तीन लोगों पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। पुलिस ने शुक्रवार की रात तीन लोगों को गिरफ्तार कर शनिवार को उनका चालान कर दिया।

घोरावल थाना क्षेत्र के बरबसपुर गांव निवासी जिग्गड़ गुरुवार को सामान की खरीदारी करने घुसास कालोनी आए थे। इस दौरान मामूली बात को लेकर तीन लोगों ने विवाद कर दिया। खरीदारी के दौरान विवाद के बाद जिग्गड़ पर हमलाकर जख्मी कर दिया गया था। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने किसान का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में कराया था। किसान की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि बरबसपुर गांव के रहने वाले जिग्गड़ की तहरीर पर घुवास कालोनी निवासी संतोष, गुड्डू, रामप्यारे तथा रामा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तलाश कर रही थी। पुलिस रामप्यारे की तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी