बिना हेलमेट बाइक चालकों पर कसा शिकंजा

जासं सोनभद्र यातायात माह के शुभारंभ होने के बाद दूसरे दिन शनिवार को बिना हेलमेट बाइक व सीट बेल्ट न लगाने वाले चाललों पर शिकंजा कस गया है। यातायात व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने राब‌र्ट्सगंज नगर के तीन स्थानों पर अभियान चलाकर 7

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Nov 2019 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 02 Nov 2019 09:47 PM (IST)
बिना हेलमेट बाइक चालकों पर कसा शिकंजा
बिना हेलमेट बाइक चालकों पर कसा शिकंजा

जासं, सोनभद्र : यातायात माह के शुभारंभ होने के बाद दूसरे दिन शनिवार को बिना हेलमेट बाइक व सीट बेल्ट न लगाने वाले चालकों पर शिकंजा कस गया है। यातायात व परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने राब‌र्ट्सगंज नगर के तीन स्थानों पर अभियान चलाकर 78 लोगों का चालान कर दिया। इससे घंटों बाइक सवारों में अफरातफरी मची रही। पहली बार हेलमेट को लेकर यातायात पुलिस संजिदा हुई है। 40 लोगों को जागरूक भी किया गया है।

यातायात प्रभारी बागीस विक्रम सिंह व परिवहन विभाग के पीटीओ विकास अस्थाना की संयुक्त टीम ने राब‌र्ट्सगंज नगर के बढ़ौली, धर्मशाला चौराहा व महिला थाना के पास वाहन चेकिग की। टीम के निशाने पर बाइक व कार चालक रहे। हेलमेट व सीट बेल्ट का उपयोग न करने वाले वाहनों को रोककर तत्काल उनका चालान किया गया। बताया गया कि क्षेत्राधिकारी नगर कार्यालय में पांच सौ रुपये जुर्माना भर कर चालान से छुटकारा पा सकते हैं लेकिन इसके बाद वे अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करें। चेतावनी भी दी गई कि आगे यदि इसका प्रयोग नहीं किया गया तो चालान काटा जाएगा। इस दौरान हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले 78 लोगों का चालान किया गया और 40 लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। चेकिग के दौरान खासकर बाइक सवारों में अफरा-तफरी मची रही।

chat bot
आपका साथी