हास्य व व्यंग्य की रचनाओं ने खूब हंसाया

सोन साहित्य साहित्य संगम के तत्वाधान में रविवार को सुकृत गांव के प्राथमिक विद्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। काव्य गोष्ठी की शुरुआत कवियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत प्रदेश के जाने माने कवि ईश्वर बिरागी के सरस्वती वं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 02 Dec 2019 10:09 PM (IST)
हास्य व व्यंग्य की रचनाओं ने खूब हंसाया
हास्य व व्यंग्य की रचनाओं ने खूब हंसाया

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : सोन साहित्य संगम के तत्वाधान में रविवार को सुकृत गांव के प्राथमिक विद्यालय में काव्य गोष्ठी हुई। इसकी शुरुआत कवि ईश्वर बिरागी की सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद एक से बढ़कर एक कविता, गजल, हास्य व्यंग्य की रचनाओं ने मौजूद श्रोताओं को खूब हंसाया।

चंदौली के कवि हौंसिला प्रसाद द्विवेदी ने जहां अपनी रचनाओं से श्रोताओं को गुदगुदाया वहीं गीतकार डा. रचना तिवारी ने भावपूर्ण मुक्तक सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं एचएन मिश्रा, कृष्ण श्रीवास्तव, सोनभद्र से मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी, सुशील राही, अमरनाथ अजेय, दिवाकर द्विवेदी, राकेश शरण मिश्र, नईम गाजीपुरी, अरुण पांडेय, राजेश गोस्वामी, गोपाल कुशवाहा, राधेश्याम पाल, राजेश द्विवेदी, चंद्रमणि शुक्ला, प्रदीप धर द्विवेदी आदि ने काव्य पाठ किया।

सुकृत के ग्राम प्रधान इकबाल अहमद को काव्य व डा. नसीम को समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सोन साहित्य संगम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसमें अधिवक्ता रामानुज धर द्विवेदी, प्रमोद गुप्ता, संतोष नागर, संजीव श्रीवास्तव, नंदकिशोर, ज्ञानदास कनौजिया आदि रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार सुशील राही व संचालन भोला नाथ मिश्र ने किया।

chat bot
आपका साथी