गरीबों को मिलेंगे आशियाने, धनावंटन शीघ्र

जागरण संवाददाता सोनभद्र प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिले के नगरीय इलाकों में 8166

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 03:48 PM (IST)
गरीबों को मिलेंगे आशियाने, धनावंटन शीघ्र
गरीबों को मिलेंगे आशियाने, धनावंटन शीघ्र

जागरण संवाददाता, सोनभद्र: प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत जिले के नगरीय इलाकों में 8166 नए आवास का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए आवेदन पड़ गए हैं। इन आवेदनों को जांच के लिए तहसीलों में भेज दिया गया है। पात्रता के आधार पर आवासों के लिए धन आवंटित किया जाएगा। जो आवेदक अपात्र होंगे, उनकी जगह फिर नए आवेदन पत्र मांगे जाएंगे। आवास निर्माण के लिए केंद्र सरकार से डेढ़ लाख और प्रदेश सरकार से एक लाख रुपये कुल ढाई लाख रुपये मिलेंगे। फरवरी 2022 तक इस परियोजना को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। केंद्र सरकार ने 25 जून 2015 से प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन इसलिए किया ताकि गरीबों को पक्का आशियाना मिल सके और कच्चे मकान में रह रहे लोगों को उससे निजात मिल सके। इसके तहत सरकार ने योजना का प्रथम चरण शुरू किया और 11265 आवास स्वीकृत किया। इसमें से 8280 लोग तहसील और नगर निकाय की जांच में पात्र पाए गए, जिन्हें धन आवंटित कर दिया गया। इसमें से 5365 लोगों का आवास निर्माण पूर्ण हो चुका है। अन्य पर कार्य तेजी से चल रहा है। अब सरकार ने 8166 नए लोगों को आशियाना देने का निर्णय लिया है। जिले की एकमात्र नगर पालिका समेत अन्य नगर पंचायत क्षेत्रों में लोगों को आवास आवंटन के लिए आवेदन पत्र मांगे गए, जिन्हें जांच के लिए तहसीलों और नगर निकायों में भेजा जा चुका है। प्रथम चरण होगा फरवरी 2022 में समाप्त

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत प्रथम चरण में आवासों के निर्माण का कार्य चल रहा है। पीओ डूडा के मुताबिक फरवरी 2022 में प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। फिर चुनाव बाद दूसरा चरण शुरू होगा या नहीं, इस पर केंद्र सरकार को निर्णय लेना है। फिलहाल जिले में आवासों को जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है और उसकी निरंतर मानीटरिग भी की जा रही है। वर्जन

आवेदन पत्रों की जांच के बाद पात्र पाए जाने वाले लोगों को धन चरणवार आवंटित किया जाएगा।

राजेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी, डूडा

chat bot
आपका साथी