कलाकारों की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मोहा मन

सोन संगीत फाउंडेशन के तत्वावधान में राब‌र्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में रविवार की देर शाम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार व गोविद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में होली मिलन समारोह में टी-सीरीज की मशहूर कलाका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 05:40 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 05:40 PM (IST)
कलाकारों की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मोहा मन
कलाकारों की प्रस्तुति ने श्रोताओं का मोहा मन

जासं, सोनभद्र : सोन संगीत फाउंडेशन के तत्वावधान में राब‌र्ट्सगंज स्थित रामलीला मैदान में रविवार की देर शाम होली मिलन समारोह हुआ। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार व गोविद यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

समारोह में टी-सीरीज की मशहूर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होली व फिल्मी गीतों एवं गजलों से समां बांध दिया। टी-सीरीज की गायिका नेहा चटर्जी ने ऐसी प्रस्तुति दी की लोग झूमने पर मजबूर हो गए। गायक ओमकार सिह ने ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन व होली खेले मसाने में सुनाकर खूब तालियां बटोरी। समारोह में पूर्व सांसद छोटेलाल ने होली गीत गाकर लोगों की वाहवाली लूटी। स्थानीय कलाकार प्रतीक मिश्रा, अजय पांडेय व सोन फाउंडेशन के निदेशक सुशील मिश्रा ने देवी गीत के साथ भोजपुरी गीतों को सुनाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में अतिथियों को अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कृष्ण मुरारी गुप्ता, संदीप सिंह चंदेल, हिदायत उल्ला खां, संतोष सिंह चंदेल, प्रकाश केशरी, ध्रुवकांत द्विवेदी, अजीत जायसवाल, संजय जायसवाल, योगेश पांडेय, अल्ताफ खान, मनोज गुप्ता, चंचल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी