पांच ग्राम पंचायतों के 79 उम्मीदवारों का भाग्य बैलेट बाक्स में बंद

जिले के पांच ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के निधन के कारण स्थगित किए गए चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। इसको लेकर ग्राम पंचायतों में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। शाम छह बजे तक पांच ग्राम पंचायतों में कुल करीब 75 फीसद मतदान हुआ। इसकी मतगणना 11 मई को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर होगा। जिला प्रशासन ने इसकी संपूर्ण तैयारी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:09 PM (IST)
पांच ग्राम पंचायतों के 79 उम्मीदवारों का भाग्य बैलेट बाक्स में बंद
पांच ग्राम पंचायतों के 79 उम्मीदवारों का भाग्य बैलेट बाक्स में बंद

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : जिले के पांच ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान प्रत्याशियों के निधन के कारण स्थगित किए गए चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। इसको लेकर ग्राम पंचायतों में सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा गया। शाम छह बजे तक पांच ग्राम पंचायतों में कुल करीब 75 फीसद मतदान हुआ। इसकी मतगणना 11 मई को संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर होगा। जिला प्रशासन ने इसकी संपूर्ण तैयारी कर ली है। विदित हो कि जिले के 629 ग्राम पंचायतों में से 624 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान 29 अप्रैल को ही हो गया था।

नगवां ब्लाक के सरईगढ़ में ग्राम प्रधान बनने के लिए इस बार 29 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके अलावा घोरावल ब्लाक के गुरेठ ग्राम पंचायत में सबसे कम पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राब‌र्ट्सगंज के तरांवा ग्राम पंचायत में 17, चतरा ब्लाक के करमांव ग्राम पंचायत में 10, कोन ब्लाक के खरौंधी ग्राम पंचायत में 18 प्रत्याशियों का भाग्य रविवार को बैलेट बाक्स में बंद हो गया।

करमांव में सबसे कम मतदाता

पांच ग्राम पंचायतों में रविवार को हुए मतदान में सबसे कम मतदाता चतरा ब्लाक के करमांव में रहे। यहां पर 1099 मतदाता हैं। इसी तरह सबसे अधिक मतदाता नगवां ब्लाक के सरईगढ़ में 4487, तरांवा ग्राम पंचायत में 2290, गुरेठ में 1581, खरौंधी में 2643 मतदाता हैं।

इन प्रत्याशियों का हुआ था निधन

सहायक निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल ने बताया कि राब‌र्ट्सगंज ब्लाक के ग्राम पंचायत तरांवा के प्रधान पद की उम्मीदवार मुन्नी देवी का निधन हो गया था। इसी तरह घोरावल ब्लाक के गुरेठ गांव में ठाकुर प्रसाद, चतरा ब्लाक के करमांव की श्यामा देवी, नगवां ब्लाक के सरईगढ़ निवासी कैलाश व कोन ब्लाक के खरौंधी निवासी प्रधानपद उम्मीदवार महबूबन बीबी का मतदान से पूर्व ही निधन हो गया था, जिसके कारण यहां पर 29 अप्रैल को ग्राम प्रधान पद के लिए मतदान नहीं हुआ था।

आंकड़ों में ..

ब्लाक- गांव- मतदाता- प्रत्याशी- प्रतिशत मत

घोरावल -गुरेठ -1581- 5 -83.93

राब‌र्ट्सगंज तरांवा 2290 17 62.05

चतरा करमांव 1099 10 80.15

नगवां सरईगढ़ 4487 29 70.25

कोन खरौधीं 2643 18 80.21

chat bot
आपका साथी