लंका पर चढ़ाई को वानर सेना ने समुद्र पर बनाया सेतु

हिण्डाल्को रामलीला परिषद द्वारा आयोजित रामलीला के सातवें दिन कलाकारों द्वारा विभीषण शरणागत, सेतु बंध एवं रावण-मन्दोदरी वार्तालाप आदि लीलाओं का सजीव मंचन किया गया। वानर सेना ने भारी उत्साह के साथ सौ योजन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Oct 2018 09:59 PM (IST) Updated:Wed, 17 Oct 2018 09:59 PM (IST)
लंका पर चढ़ाई को वानर सेना ने समुद्र पर बनाया सेतु
लंका पर चढ़ाई को वानर सेना ने समुद्र पर बनाया सेतु

जागरण संवाददाता, रेणुकूट(सोनभद्र): हिण्डाल्को रामलीला परिषद द्वारा आयोजित रामलीला के सातवें दिन कलाकारों द्वारा विभीषण शरणागत, सेतु बंध एवं रावण-मंदोदरी वार्तालाप आदि लीलाओं का सजीव मंचन किया गया। वानर सेना ने भारी उत्साह के साथ सौ योजन चौड़े समुद्र पर सेतु का निर्माण लंका पहुंचने का मार्ग प्रशस्त किया।

सेतु बंध की सूचना मिलते ही मंदोदरी ¨चतित हो जाती है। उसने रावण को समझाने की बहुत कोशिश की, ¨कतु ताकत के मद में अंधा रावण किसी की बात सुनने को तैयार नहीं होता। इससे पहले विभीषण द्वारा समझाने पर दसानन उसे पैर से ठोकर मारकर अपमानित करते हुए दरबार से बाहर निकाल देता है। सेतु बंध के बाद वहां रामेश्वरम महादेव की स्थापना कर श्रीराम विजय की कामना करते हैं। युद्ध निश्चित जान लंकावासी भी भयभीत हो जाते हैं। सेतु निर्माण का कार्य पूर्ण होते ही भक्तों द्वारा गगनभेदी जयकारे लगाये जाते हैं। हिण्डाल्को के वित्त एवं लेखा विभाग के उपाध्यक्ष सुधाकर बिस्वाल ने गणेश पूजन कर रामलीला का शुभारंभ किया। रामलीला परिषद के अध्यक्ष वीएन झा ने बताया कि आठवें दिन रावण द्वारा युद्ध की मोर्चा बंदी,अंगद-रावण संवाद,राम द्वारा युद्ध की मोर्चा बन्दी एवं लक्ष्मण शक्ति आदि लीलाओं का मंचन किया जाएगा। बालि वध का हुआ मंचन

बीजपुर (सोनभद्र): बीजपुर में दुर्गापूजा और रामलीला समिति के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के दौरान भगवान राम-सुग्रीव मित्रता, बालि वध, सीता खोज व लंका दहन का मंचन किया गया। अशोक वाटिका में शोक मग्न माता जानकी को देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। रामलीला मंच के अध्यक्ष धर्मेंद्र पाल, दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गोपाल प्रसाद, उपाध्यक्ष शिवधारी गुप्ता, प्रेमचंद गुप्ता, जगदीश गुप्ता, मुन्ना प्रसाद, र¨वद्र गुप्ता, विनोद, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश ¨सह, महासचिव रविन्द्र, सूचना मंत्री मदन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी