वज्रपात से किशोरी की मौत, चार झुलसे

स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की शाम तेज गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। बेलवनिया गांव के नजदीक करौदिया का जंगल है। जहां पर लकड़ी बीनने के लिए बेलवनिया गांव निवासी सुमन (15) पुत्री जगदीश जंगल गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Oct 2019 09:00 PM (IST) Updated:Thu, 03 Oct 2019 06:22 AM (IST)
वज्रपात से किशोरी की मौत, चार झुलसे
वज्रपात से किशोरी की मौत, चार झुलसे

जासं, घोरावल (सोनभद्र): स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की शाम तेज गरज व चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसमें एक किशोरी की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। बेलवनिया गांव के नजदीक करौदिया का जंगल है, जहां पर लकड़ी बीनने के लिए बेलवनिया गांव निवासी सुमन (15) पुत्री जगदीश जंगल गई थी। उसी समय तेज गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। उसी गांव के रामजतन (70) तथा हृदय (30) निवासीगण बेलवनिया भी आकाशीय बिजली से झुलस गए। भैसवार के सेमरिहवा टोला निवासी रिकी (35) पत्नी अनिल घर के ओसार में बैठी थी। उसी समय घर से कुछ दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी और चपेट में आ गईं। रेनू (10) पुत्री कालीचरन निवासी बर्दिया भी आकाशीय बिजली से झुलस गए।

chat bot
आपका साथी