न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

बीजपुर कस्बे में छह अगस्त की रात संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की हुई मौत के मामले में न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने हत्या का मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 04:54 PM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 04:54 PM (IST)
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा

जासं, बीजपुर (सोनभद्र) : बीजपुर कस्बे में छह अगस्त की रात संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवक की मौत के मामले में न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने मंगलवार को हत्या का मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। बीजपुर कस्बा निवासी नारायण गुप्ता ने न्यायालय से गुहार लगाते हुए आवेदन दिया था कि छह अगस्त की रात चार युवकों ने शराब में जहर मिलाकर उसके पुत्र बजरंग गुप्ता की हत्या कर दी थी। मामले को छिपाने के लिए साजिश कर शव को लटका दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह फांसी न आने पर वह बीजपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराने गये थे लेकिन वहां की पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं किया गया। विवश होकर इस मामले को न्यायालय में ले जाया गया। न्यायालय ने सुनवाई के बाद बीजपुर थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज को मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इस पर पुलिस ने ग्राम ¨पडारी निवासी चारों युवकों के विरुद्ध मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी