बगैर नोटिस के करेंगे हड़ताल

जागरण संवाददाता ओबरा (सोनभद्र) निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:38 PM (IST)
बगैर नोटिस के करेंगे हड़ताल
बगैर नोटिस के करेंगे हड़ताल

जागरण संवाददाता, ओबरा (सोनभद्र) : निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सामने शाम चार से पांच बजे तक विरोध सभा किया। पदाधिकारियों ने चेतावनी दिया कि यदि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के विघटन व निजीकरण की दिशा में एक भी और कदम उठाया गया तो बिना कोई नोटिस दिए बिजली कर्मी अनिश्चितकालीन आंदोलन, जिसमें पूर्ण हड़ताल भी होगी, प्रारम्भ कर देंगे। वक्ताओं ने बिजली कर्मियों से अनिश्चितकालीन हड़ताल और सामूहिक जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। सभा को प्रमुख रूप से इं. अदालत वर्मा, इं. अंकित प्रकाश, इं. अभय प्रताप सिंह, दिनेश यादव, राम यज्ञ मौर्य, दीपक सिंह, ने संबोधित किया। अध्यक्षता इं. अभय प्रताप सिंह एवं संचालन दीपक सिंह ने किया।

chat bot
आपका साथी