काली स्याही फेंकने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता सोनभद्र आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 05:24 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2020 05:09 AM (IST)
काली स्याही फेंकने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
काली स्याही फेंकने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

जागरण संवाददाता, सोनभद्र : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। साथ ही पार्टी के नेताओं पर स्याही फेंकने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी एस राजलिगम से मिला। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हाथरस कांड में पीड़िता के परिवार से मिलने व सांत्वना देने के लिए पहुंचे आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी सांसद संजय सिंह, डिप्टी स्पीकर दिल्ली राखी बिड़ला, दिल्ली सरकार में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, पंजाब प्रतिपक्ष नेता हरपाल सिंह चीमा व यूपी के कई वरिष्ठ नेताओं पर पुलिस की मौजूदगी में पूर्व नियोजित ढंग से काली स्याही फेंककर कर उन्हें अपमानित करने का दुस्साहस किया गया। मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में किसी अन्य राज्य से करवाई जाए। पार्टी के नेताओं को सुरक्षा भी दी जाए जिससे भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति न हो। ज्ञापन देने वालों में जिला महासचिव रमेश गौतम, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य सुरेश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष शिशिर त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य विवेक पांडेय एवं विनय पांडेय उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी